राज्य में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 209 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप थे। इसके अतिरिक्त 47 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। 

Himachal Weather: Landslides blocked many roads in the state, 209 power transformers also affected, know the w

हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के चलते दो नेशनल हाईवे व 142 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। राज्य में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 209 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप थे। इसके अतिरिक्त 47 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा सेवाएं शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले में प्रभावित हैं। सड़कों के अलावा बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उधर, मंगलवार रात को धर्मशाला में 40.2, कांगड़ा 35.9, नारकंडा 23.5, सुजानपुर टिहरा 16.0, भराड़ी 15.2, पालमपुर 14.4 व रामपुर में 11.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कुछ भागों में आज से 18 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। शिमला में भी आज बादल छाए हुए हैं। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, सुंदरनगर 23.4, भुंतर 22.6, कल्पा 15.6, धर्मशाला 20.5, ऊना 24.0, नाहन 23.7, केलांग 13.5, पालमपुर 19.5, सोलन 22.5, मनाली 19.2, कांगड़ा 22.4, मंडी 24.1, बिलासपुर 25.3, हमीरपुर 25.0, चंबा 25.1, कुफरी 17.4, नारकंडा 14.9, रिकांगपिओ 18.2, धौलाकुआं 26.8, समदो 17.4, कसौली 19.4, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 26.0, ताबो 15.6 व सैंज में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *