# हिमाचल प्रदेश में सोमवार को शक्तिपीठों में करीब एक लाख 84 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 

Himachal News 1.84 lakh devotees paid obeisance at Shaktipeeths in Himachal

श्रावण अष्टमी को शक्तिपीठों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सोमवार को प्रदेश के शक्तिपीठों में करीब एक लाख 84 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में सोमवार को अष्टमी पूजन की धूम रही। करीब 90 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन किया। इस दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार से अष्टमी पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में हवन-यज्ञ किया, वहीं पूजा-अर्चना करके माता का गुणगान कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं कांगड़ा के शक्तिपीठों में 46 हजार ने माथा टेका। ज्वालामुखी मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। इसके अलावा चामुंडा मंदिर में 18 हजार, जबकि बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में आठ हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। वहीं चिंतपूर्णी मंदिर में 48 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *