धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिंगा के गांव बिंगा निवासी कार्तिक सकलानी का चयन ओएनजीसी की सहायक कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में रिटेल इंजीनियर सिविल (सहायक अभियंता) के रूप में हुआ है। कार्तिक सकलानी की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई। उसके बाद मिडिल की शिक्षा डीपीएस जोडन से और हाई स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा लौंगनी स्कूल से प्राप्त की।
इसके बाद पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर और बीटेक सिविल की पढ़ाई भी सिरड़ा कॉलेज सुंदरनगर से प्राप्त की। इनके पिता देशराज का निधन हो चुका है और माता सरोज कुमारी पोस्ट ऑफिस बिंगा में सब पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। इनके दादा स्व. दुर्गादास ठाकुर कई वर्षों तक बिंगा पंचायत के प्रधान रहे हैं। कार्तिक सकलानी की इस नियुक्ति पर पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
उनके इस चयन पर ओम प्रकाश, अजीत ठाकुर, मास्टर नत्थूराम, परमदेव, कुलदीप सिंह, विद्यासागर, मीरा देवी, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, कपूर सिंह, बलवीर सिंह, मोहनलाल, रामनाथ, विजय कुमार, रामशरण, आसाराम, विपिन कुमार, रामपाल, अरुण कुमार, भागमल, संजय कुमार, विक्की आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।