दैनिक भोगी कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर शिक्षा विभाग का प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन से उनके शिलाई प्रवास के दौरान अपनी समस्याओं को लेकर मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला सिरमौर में दैनिक भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण में हो रही देरी से मंत्री को अवगत करवाया। संघ ने बताया कि अन्य जिलों में 31 मार्च और 30 सितंबर 2023 तक 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार द्वारा उन्हें नियमित कर दिया गया है, जबकि जिला सिरमौर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने 11 से 14 वर्ष का कार्यकाल भी पूरा कर लिया है, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में नियमित सेवादारों के कई पद खाली पड़े हैं, जिसको शिक्षा विभाग समय से नहीं भर रहा है। इसके अलावा जो दूसरे विभागों से हमें पद मिले, उसे भी शीघ्र भरा जाए। संघ ने कहा कि नियमितिकरण न होने से कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जल्द इन सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा। इस मौके पर महासंघ के जिला महासचिव कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष तुलसी राम, मुख्य सलाहकार सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष कंवर सिंह, प्रवक्ता रामलाल के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।