Himachal: Heli taxi will start for Kullu, Mandi and Rekongpeo after Diwali

हिमाचल में दिवाली के बाद उड़ान योजना के तहत तीन हेली सेवाएं शुरू होंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शिमला-रिकांगपिओ, शिमला-कुल्लू और चंडीगढ़-मंडी के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने को मंजूरी दी है। राजधानी शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से पहली बार उड़ानें शुरू होंगी। रिकांगपिओ में आईटीबीपी हेलीपेड, कुल्लू एयरपोर्ट और मंडी हेलीपोर्ट से हेली सेवाएं संचालित होंगी। सरकार ने रिकांगपिओ में आईटीबीपी से हेलीपेड के इस्तेमाल की अनुमति ले ली है।

संजौली हेलीपोर्ट से रिकांगपिओ और कुल्लू के लिए उड़ानें होंगी। शिमला के संजौली हेलीपोर्ट का जून में डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम ने निरीक्षण किया था और हेलीपोर्ट की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया था। हेल्थ इमरजेंसी के दौरान संजौली हेलीपोर्ट से रोगियों को पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स के लिए एयरलिफ्ट करना भी प्रस्तावित है। हेली टैक्सी सेवाएं शुरू होने से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन विभाग के अनुसार सेवाओं से हिमाचल के दूरदराज क्षेत्रों को आपस में जोड़ने में सहायता मिलेगी। राजधानी को रिकांगपिओ से जोड़ने वाला हाईवे अकसर निगुलसरी के पास भूस्खलन से बंद रहता है। हेली टैक्सी से लोगों को लाभ मिलेगा।

दिवाली के बाद शिमला-रिकांगपिओ, शिमला-कुल्लू और चंडीगढ़-मंडी के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से रिकांगपिओ और कुल्लू के लिए उड़ानें होंगी। सभी जरूरी औपचारिकताएं इसी महीने पूरी कर ली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *