हिमाचल प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 16 अक्तूबर तक माैसम शुष्क बना रहेगा। 17 अक्तूबर को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य भागों में माैसम साफ रहने की संभावना है।
उधर, पोस्ट मानसून सीजन के दाैरान 1 से 11 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान अधिकतर जिलों में बारिश हुई ही नहीं। 11.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.7 मिलीमीटर बारिश ही हुई। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में माैसम साफ बना हुआ है।