इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत की ए टीम से खेलेंगे वैभव अरोड़ा

Dharamshala: Vaibhav Arora will play with India's A team in the Emerging Team Asia Cup

ओमान में होने वाले एसीसी पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज वैभव अरोड़ा भारतीय-ए टीम से खेलेंगे। बीसीसीआई की ओर से घोषित इंडिया-ए टीम में वैभव को भी चुना गया है। प्रतियोगिता इसके लिए वैभव अरोड़ा धर्मशाला के मंगलवार को रवाना होंगे। एशिया कप में इंडिया-ए टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान-ए टीम से 19 अक्तूबर को होगा।   वैभव अरोड़ा ने नौ दिसंबर 2019 को सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया और अपने पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए थे।

उन्होंने रणजी के 25 मैच, विजय हजारे ट्राॅफी में 15 मैच और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 मैच एचपीसीए की ओर खेले हैं।   वह रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 और 2023-24 में एचपीसीए के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा वैभव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने एशिया कप के लिए वैभव अरोड़ा को इंडिया-ए में चयन होने पर बधाई दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *