अब कॉलेज प्रवक्ताओं, प्रिंसिपलों को भी मिलेंगे राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार

Now college lecturers, principals will also get state level teacher awards

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूल शिक्षकों की तर्ज पर पहली बार कॉलेज प्रवक्ताओं को भी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पुरस्कार से संबंधित नियमों की फाइल सरकार की मंजूरी को भेज दी है। कॉलेजों के पांच प्रवक्ताओं और दो प्रिंसिपलों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार देने की सिफारिश की

बीते पांच साल की एसीआर में वेरी गुड प्राप्त करने वाले प्रवक्ता और दो वर्ष की एसीआर में वेरी गुड प्राप्त करने वाले प्रिंसिपल ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।  प्रवक्ताओं के लिए पांच साल नियमित यूजी-पीजी में पढ़ाने और प्रिंसिपलों के लिए दो वर्ष की नियमित सेवा अनिवार्य की है। आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। पुरस्कार के तौर पर नकद राशि नहीं दी जाएगी। 

शॉल, टोपी और प्रमाणपत्र देकर प्रवक्ताओं और प्रिंसिपलों को सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज कैडर को कुल सात राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। वेबसाइट से प्रवक्ताओं और प्रिंसिपलों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। 

इस योजना के तहत पहले दौर में आवेदनों की अतिरिक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी छंटनी करेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पुरस्कार देने के लिए तैयार किए नियमों के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मंजूरी मिलने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी रखा जा सकता है।

पुरस्कार के लिए ये है छंटनी प्रक्रिया
उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी टॉप 25 प्रवक्ताओं की छंटनी करेगी। फिर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी चयन करेगी।   शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रवक्ताओं के विषयों के परिणाम, उनके व्यवहार, अनुसंधान, प्रकाशित पुस्तकों के आधार पर 75 नंबरों के आधार पर छंटनी करेगी। अंतिम चयन 100 नंबरों के आधार पर किया जाएगा। इसके तहत साक्षात्कार लेने का प्रावधान भी रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *