नशा मुक्ति अभियान के तहत आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने लोगो को नशे के बारे में जागरूक किया। स्कूल के करीब 800 छात्रों ने रैली निकालकर स्लोगन व नारों के जरिए लोगों को जागरूक किया।
मीडिया से बात करते हुए स्कूल प्रिंसिपल केके चंदोला ने बताया कि नशा मौजूदा समय में एक बड़ी समस्या बना हुआ है और युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है और उसी कड़ी में यह जागरुकता रैली स्कूल द्वारा निकाली गई।
उन्होंने कहा कि नाहन शहर भी लगातार फैलते नशे से अछूता नहीं है। ऐसे में सभी को सामूहिक रूप से नशे के खिलाफ आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से युवा पीढ़ी बड़े स्तर पर नशे की चपेट में आ रही है, उसके आने वाले समय में भयंकर परिणाम समाज को भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे नशे को लेकर अभी से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता देखी जा रही है।