राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी बबीता

Spread the love

 उपमंडल झण्डूता के शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झण्डूता की जमा दो की छात्रा बबीता का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में खेली जाएगी। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ एवं स्कूल प्रबंधन समिति ने बबिता का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर बबीता को शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पवन संख्यान ने बच्चों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय चंदेल ने बबीता को हार पहनाकर सम्मानित किया और बाकी बच्चों को भी उससे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *