बैंकों से कर्ज लेने से कतरा रहे हिमाचल प्रदेश के इन 7 जिलों के लोग, ऋण जमा अनुपात 33% से कम

People of 7 districts of Himachal Pradesh are reluctant to take loans from banks

हिमाचल के लोग जितनी पैसा बैंकों में जमा कर रहे, उसके अनुपात में वे ऋण नहीं ले रहे। राज्य के सात जिलों के लोग बैंकों से कर्ज लेने से कतरा रहे। इन जिलों में लोगों का 50 से 60 फीसदी पैसा बैंकों में जमा रह जाता है। वे उसका इस्तेमाल स्वरोजगार, कारोबार, सुविधाएं और संसाधन जुटाने में भी नहीं कर रहे। सात जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, मंडी और ऊना में ऋण जमा अनुपात 33 फीसदी से कम है। कम ऋण जमा अनुपात होने से सरकार भी चिंतित है। 

औद्योगिक जिला सोलन और सिरमौर के बैंकों का प्रदर्शन सीडी रेशो यानी क्रेडिट-डिपोजिट रेशो में सबसे बेहतर है। यहां बैंकों की सीडी रेशो 70 फीसदी से ज्यादा है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कम सीडी अनुपात के कारणों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष सब कमेटियां गठित करने को कहा है। बुधवार को राजधानी शिमला में राज्य स्तरीय  बैंकर्स समिति की 174वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने सभी बैंकों को सीडी रेशो में सुधार करने के लिए कहा है। 

मुख्य सचिव ने बैंकर्स समिति को प्रति माह सीडी रेशो की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सीडी रेशो यह दर्शाता है कि बैंकों ने निर्धारित जमा पैसे में से कितना उधार दिया है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कम अनुपात यह संकेत देता है कि बैंक अपने ढांचे का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे। ऐसे में बैंकों से और अधिक सक्रियता दिखाने की अपेक्षा है। सरकार की चिंता की वजह यह भी है कि उसकी स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाएं ऋण आधारित हैं। ऋण जमा अनुपात कम होने का एक संकेत यह भी है कि लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है।

जिलावार ऋण जमा अनुपात

जिला सीडीआर प्रतिशत में
बिलासपुर26.26
चंबा32.89
हमीरपुर23.37
कांगड़ा24.92
लाहौल-स्पीति26.29
मंडी28.56
ऊना30.66
शिमला41.40
कुल्लू42.74
किन्नौर49.17
सिरमौर74.75
सोलन81.13

प्रदेश में ऋण जमा अनुपात 47 फीसदी
बैठक में बताया गया कि प्रदेश का ऋण जमा अनुपात सितंबर 2024 तक 47.16 फीसदी था। इसे मार्च 2025 तक 50 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने बताया कि हिमाचल के बैंकों को इस क्षेत्र में विशेष काम करने की आवश्यकता है। 

वित्तीय स्थिति हमेशा चुनौती आजकल ज्यादा चर्चा : प्रबोध
शिमला। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वित्तीय स्थिति हमेशा चुनौती रही है। आजकल सिर्फ इसकी चर्चा अधिक हो रही है। बुधवार को शिमला में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वित्त आयोग प्रभावित करता है। वित्तीय स्थिति को लेकर कुछ भी नया नहीं हुआ है। संसाधन सृजन के लिए प्रयास जारी हैं। अलोकप्रिय फैसले कोई भी सरकार नहीं लेना चाहती, फिर भी वित्तीय स्थिति को ठीक रखने के लिए फैसले लेने पड़ रहे हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बैंकों से सरकारी योजनाओं में अधिकतम ऋण राशि मंजूर करने को कहा है। कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *