राज्य सरकार ने हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन किया है। परिषद में आठ सदस्य मनोनीत किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री मुकेश अग्निहोत्री परिषद के सभापति होंगे। सचिव (भाषा एवं संस्कृति) को उपसभापति मनोनीत किया है।
इसी तरह सदस्य में वित विभाग का प्रतिनिधि, निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग, साहित्यकार डॉ. मस्त राम शर्मा , निष्पादन कला से सीमा शर्मा, ललित कला से हिम चैटर्जी के अलावा पहाड़ी लेखक डॉ. सत्यनारायण स्नेही , रेखा वशिष्ठ व नवनीत शर्मा शामिल हैं।
सदस्यों की कार्य अवधि पांच वर्ष रहेगी। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव को परिषद का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।