शिमला पुलिस ने गोपाल कपूर को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

Mandi Masjid case: Shimla police sent notice to Gopal Kapoor

 जेल रोड मस्जिद में कथित अवैध निर्माण मामला टीसीपी कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद वहां देवालय होने का दावा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कपूर को शिमला पुलिस ने सदर थाना मंडी के एसएचओ के माध्यम से नोटिस भेजा है। नोटिस पुलिस चौकी संजौली के जांच अधिकारी मुख्य आरक्षी हरीश की ओर से भेजा गया है।  नोटिस में पुलिस स्टेशन ढली में दर्ज एफआईआर में उनसे पूछताछ को लेकर शिमला में जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।

नोटिस की शर्तों का पालन न करने और उपस्थित होने में विफलता पर गिरफ्तारी भी की जा सकती है। उधर नोटिस मिलने पर गोपाल कपूर ने बताया कि संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण पर हुए आंदोलन के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराते हुए यह नोटिस भेजा है। नोटिस में दो दिन में थाना में हाजिर न होने पर गिरफ्तारी की जा सकती है। उनसे पुलिस से गुहार लगाई है कि उनका केस मंडी थाना में ट्रांसफर किया जाए नहीं तो गिरफ्तार कर शिमला ले जाया जाए। 

उन्होंने कहा कि यह नोटिस उन्हें वक्फ बोर्ड की संपत्ति का खुलासा करने के कारण जारी हुआ है। माना जा रहा है इसी कारण संजौली में आंदोलन हुआ है। बता दें कि इससे पहले सितंबर में मस्जिद में कथित अवैध निर्माण मामले में नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले से पहले मंडी पुलिस की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था। बाद में उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *