दिल्ली रवाना हुए सीएम सुक्खू, मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर हाईकमान से करेंगे चर्चा

himachal CM sukhvinder Sukhu left for Delhi, will discuss with the high command regarding changes in the cabin

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम पार्टी हाईकमान को सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर हो रहे समारोह के लिए न्योता देंगे। साथ ही प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आपदा राहत राशि का मुद्दा उठाएंगे। बता दें, राज्य मंत्रिमंडल में एक पद रिक्त चल रहा है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में 10 सदस्य हैं। इनमें से एक उप मुख्यमंत्री और नौ कैबिनेट मंत्री हैं। अब कैबिनेट में सीएम समेत 12 सदस्य हो जाएंगे। नए चेहरों को कैबिनेट में लाने की तैयारी है। ड्रॉप किए जा रहे दो मंत्रियों के लिए जातीय, क्षेत्रीय, पारिवारिक पृष्ठभूमि समेत तमाम फैक्टर देखे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में हाईकमान ने मुख्यमंत्री सुक्खू से दिल्ली पहुंचकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। सीएम दिल्ली में वह व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे।  इससे पहले शिमला में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के नेतृत्व में बिलासपुर जिले के एक प्रतिनिधिमंडल  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *