सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के लोगों के साथ दुर्व्यवहार । जिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फेरी वाले प्रवासी एक गांव में कपड़े बेच रहे थे, तभी एक महिला ने उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा।
वीडियो में महिला खुद को पंचायत प्रतिनिधि बता रही हैं और प्रवासियों को जयश्रीराम का नारा लगाने के लिए भी कह रही हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों प्रवासी लोग नारा लगाने से इंकार कर रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वह जांच करवा रही हैं। अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है।