वरिष्ठ नेताओं को सरकार में अधिमान युवाओं की संगठन में होगी ताजपोशी

Senior leaders will be given preference in the govt, youth will be crowned in the organization

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सरकार में अधिमान मिलेगा। युवाओं की संगठन में ताजपोशी होगी। राज्य सरकार के दो साल के जश्न से पहले निगमों और बोर्डों में नियुक्तियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सक्रिय नेताओं को राजनीति की मुख्य धारा में लाने को वन मैन वन पोस्ट का सिद्धांत सहायक बनेगा। कांग्रेस मुख्यालय शिमला में दो दिन सह प्रभारियों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों चेतन चौहान और विदित चौधरी की अध्यक्षता में कई नेताओं के साथ हुई बैठकों में इस बारे में संकेत मिले हैं।

सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार और कुलदीप सिंह राठौर से सह प्रभारियों ने मुलाकात की। 2022 का विधानसभा लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ भी एक-एक कर चर्चा की गई। मंगलवार को कांग्रेस के अग्रणी संगठनों और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चला। पार्टी हाईकमान की ओर से शिमला भेजे गए दोनों सह प्रभारी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन करने के साथ सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल भी बैठाने का काम करने आए हैं। बैठकों के बाद कई नेताओं ने बताया कि संकेत मिले हैं कि जल्द निगमों और बोर्डों में रिक्त चल रहे अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पद भरे जाएंगे। 

कांग्रेस को सशक्त करने की योजना
इन नियुक्तियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तवज्जो मिलेगी। युवाओं को भी कुछ पद दिए जाएंगे। पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में संगठन में दायित्व सौंपे जाएंगे। भविष्य के लिए पार्टी को सशक्त तरीके से खड़ा करने और बड़े नेता तैयार करने के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सह प्रभारियों को युवाओं पर अधिक फोकस करने को कहा है। 

जिला और ब्लॉक स्तर पर लेंगे फीडबैक
इसी कड़ी में बुधवार को शिमला पहुंचने वाले सभी पर्यवेक्षकों को भी पार्टी की इस लाइन से अवगत कराते हुए फील्ड के लिए रवाना किया जाएगा। नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों को संसदीय क्षेत्र और जिलों की जिम्मेवारियां सौंपी हैं। यह पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर संगठन में नियुक्तियों के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

संगठनों, मोर्चों के साथ बैठकें 
शिमला में कांग्रेस के अग्रणी संगठनों और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चला। कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *