जयराम ठाकुर बोले-कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर, सीएम सुक्खू हॉलीलॉज को ठिकाने लगाने में लगे हैं

Jairam Thakur said- Factionalism is at its peak in Congress, cm is busy in eliminating HollyLodge

 नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री सुक्खू हॉलीलॉज को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। वह हॉलीलॉज मुक्त कांग्रेस बनाना चाह रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के भाजपा के पांच गुटों में बंटे होने के बयान पर कहा कि भाजपा एकजुट है और मजबूत है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए एक गुट को ईस्ट इंडिया कंपनी कहने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू छात्र राजनीति से निकले हैं तो उन्हें चुटकुले बनाने की आदत है। उन्होंने कहा कि अगर कोई और नेता भी भाजपा में आना चाहें तो उसका स्वागत है। 

बुधवार को शिमला के आशियाना में हुई पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने की बात कर रही है। वहीं सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। इससे यह बात साफ होती है कि सरकार और संगठन में कोई तालमेल नहीं है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन की ओर से बोर्ड, आयोग और निगम के तीन अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को लाभ के पद के तहत राज्यपाल के पास चुनौती देने की बात करने पर पूछे जाने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बारे में कानूनी जांच करके ही फैसला लिया जाएगा।

जयराम ने कहा कि सीपीएस मामले की सुनवाई पर छह करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं और तीन करोड़ रुपये हाल ही की सुनवाई में दिए गए हैं। इस तरह जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहा कि यह सरकार दो कदम आगे चल रही है तो चार कदम पीछे हट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सेल पर है, पर्यटन निगम से संबंधित मामलों से यह स्पष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को दो साल का बहुत समय दे दिया गया है और अब विपक्ष सरकार की नाकामियों को और आक्रामकता के साथ जनता के बीच ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *