नए पैटर्न के प्रश्नपत्रों से अपना मूल्यांकन कर सकेंगे विद्यार्थी, माॅडल वेबसाइट पर अपलोड

HPBOSE: Students will be able to evaluate themselves through the new pattern of question papers

मार्च 2025 में नए पैटर्न के प्रश्नपत्रों के साथ होने वाली वार्षिक परीक्षाओं से पहले सूबे के बोर्ड सहित नॉन बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी बोर्ड के मॉडल प्रश्नपत्रों से अपना मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने नए पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर लिए हैं। बोर्ड प्रबंधन ने इन मॉडल प्रश्नपत्रों को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जहां से अभ्यर्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा।

इस बार इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया है। इसमें 35 फीसदी आसान, 30 फीसदी नपे तुले और 25 फीसदी कठिन प्रश्नों को शामिल किया गया है।  नए पैटर्न के साथ इस बार बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शिक्षा ने नए पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं, जहां से अभ्यर्थी आइडिया ले सकते हैं कि मार्च में  होने वाली परीक्षाओं के साथ किस प्रकार के प्रश्न और किस तरह से पूछे जा सकते हैं। 

वोकेशनल विषयों के लिए भी जारी किए मॉडल पेपर

शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार किए किए मॉडल प्रश्नपत्रों में वोकेशनल विषयों को भी शामिल किया गया है। वोकेशनल विषयों की परीक्षा के दौरान भी नए पैटर्न के अनुरूप ही प्रश्नों को पूछा जाएगा। ऐसे में वोकेशनल विषयों से संबंधित इन परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके चलते इन विषयों के लिए भी नए पैटर्न के अनुरूप मॉडल पेपर तैयार किए हैं। 

शिक्षा बोर्ड मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं इस बार प्रश्नपत्रों के नए पैटर्न के अनुसार लेगा। प्रश्नपत्रों में हुए बदलाव को मॉडल पेपरों के माध्यम से दर्शाया गया है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पहले ही मॉडल पेपर जारी किए थे, वहीं अब अन्य कक्षाओं के लिए भी शिक्षा बोर्ड ने नए पैटर्न के अनुरूप मॉडल पेपर तैयार कर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जहां से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *