पीएमश्री स्कूल में पढ़ने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को दो हजार रुपये प्रतिवर्ष स्टाइपंड मिलेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2.64 लाख रुपये बजट जारी कर दिया है। प्रदेश के 11 जिलों की 132 दिव्यांग छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा। यह राशि सीधे उनके खाते में जाएगी। प्रदेश में कुल्लू की सबसे अधिक 28 छात्राएं योजना में शामिल की गई हैं। किन्नौर जिले से कोई छात्रा योजना में शामिल नहीं है। पीएमश्री योजना दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दिशा में एक पहल है।
विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं का नामांकन पीएमश्री योजना में आने वाले स्कूलों में किया जाता है। किन्नौर जिले को छोड़कर अन्य 11 जिलों में इस योजना में अभी तक 132 छात्राओं को शामिल किया गया है। भविष्य में छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है। योजना में मिलने वाले स्टाइपंड से ये विशेष आवश्यकता वाली छात्राएं अपने शिक्षण संबंधी जरूरतों के साथ अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकेंगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर स बजट जारी कर दिया गया है।
पीएमश्री योजना के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाली विशेष आवश्यकता वाली छात्राओं को स्टाइपंड के लिए सरकार की ओर से बजट जारी हो गया है। मंडी जिले में 22 छात्राओं को प्रति वर्ष दो-दो हजार रुपये की राशि मिलेगी। मंडी की 29 पाठशालाओं को योजना में शामिल किया गया है। कुल्लू जिले में सबसे अधिक 28 छात्राओं को योजना में शामिल किया गया है।-कश्मीर चौधरी, उपनिदेशक गुणवत्ता नियंत्रक एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा
किस जिले से कितने विद्यार्थी
बिलासपुर 04 8000
चंबा 02 4000
हमीरपुर 07 14000
कांगड़ा 20 40000
कुल्लू 28 56000
लाहौल-स्पीति 01 2000
मंडी 22 44000
शिमला 16 32000
सिरमौर 12 24000
सोलन 16 32000
ऊना 04 8000