मेडिकल कॉलेज नाहन में रै.गिंग की आशंका, कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर पर कर रहा है जांच

Suspicion of ragging in Medical College Nahan college management is investigating at its own level

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नाहन में रैगिंग की आशंका को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने जांच बिठा दी है। हालांकि, किसी छात्र की तरफ से रैगिंग की कॉलेज प्रबंधन को कोई शिकायत नहीं दी गई है। प्रशिक्षुओं को पढ़ा रहे एक चिकित्सक की तरफ से रैगिंग की आशंका जताने के बाद प्रबंधन अलर्ट हुआ है और तुरंत जांच बिठा दी।

सूत्रों के अनुसार मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि घटना भी मेडिकल काॅलेज कैंपस की नहीं है। हालांकि, पुख्ता जानकारी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। प्रबंधन किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को देने से फिलहाल बच रहा है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. राजीव तुली ने बताया कि रैगिंग की जांच को लेकर कमेटी बिठाई गई है। जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे। वीरवार को मेडिकल काॅलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी हुई।

9 महीने पहले सामने आ चुका रैगिंग का मामला

इसी साल मार्च में मेडिकल कॉलेज नाहन में कुछ जूनियर छात्रों से रैगिंग करने के मामले में 9 छात्रों को 45 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। ये छात्र निलंबित अवधि के दौरान कक्षाएं तक नहीं लगा पाए थे। इतना ही नहीं प्रबंधन ने सभी 9 छात्रों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *