
जिला चंबा में पहली बार सांभर और कस्तूरी हिरण को कैमरे में कैद हुए हैं। वन्य प्राणी विभाग की ओर से जंगलों में लगभग दो दर्जन ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। बीते मंगलवार को वन्य प्राणी विभाग की ओर से लगाए ट्रैप कैमरे की जांच की गई। इसमें पहली बार सांभर और कस्तूरी हिरण को ट्रैप कैमरे में पाया गया है। जबकि पहले भालू और तेंदुआ ट्रैप कैमरे में नजर आए थे। इन दोनों प्रजातियों को लगभग आठ हजार फीट कालाटोप में एक ही स्थान पर पाया गया है।
डीएफओ डॉ. कुलदीप जम्वाल का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनकी जांच की जाती है। चंबा में पहली बार सांभर और कस्तूरी हिरण को एक ही स्थान पर पाया जाना काफी उत्साहित करने वाला है। वन्य प्राणियों की आबादी में काफी वृद्धि हो रही है।