हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के लफाली फाटी बुच्छैर पंचायत के गांव रूमाली में रात एक बजे के करीब भीषण आग लग गई, जिसमें आठ कमरों का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। हादसे में दो भेड़, एक गाय, सोने के आभूषण व 70 हजार की नगदी सहित लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही आनी और कुमारसैन से दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आग की तेज लपटों ने सब कुछ राख कर दिया था। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को अस्थाई राहत उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।