आनी के रूमाली गांव में रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान; रात के समय पेश आया हादसा

Kullu News Residential house burnt to ashes in Rumali village of Anni

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के लफाली फाटी बुच्छैर पंचायत के गांव रूमाली में रात एक बजे के करीब भीषण आग लग गई, जिसमें आठ कमरों का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। हादसे में दो भेड़, एक गाय, सोने के आभूषण व 70 हजार की नगदी सहित लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही आनी और कुमारसैन से दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आग की तेज लपटों ने सब कुछ राख कर दिया था। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को अस्थाई राहत उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *