गणित में फेल तो टेंशन नहीं, परिणाम पास ही आएगा

Himachal School Education Board: Don't worry if you fail in Mathematics, the result will come soon

मार्च 2025 में होने वाली हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में गणित विषय में कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम पास ही आएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह राहत सीबीएसई से एचपी बोर्ड में आए अभ्यर्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दी है। इसके बाद अगले शैक्षणिक सत्र अभ्यर्थियों को इस तरह की कोई भी राहत प्रदान नहीं की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान प्रदेश में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त कई स्कूलों में सीबीएसई के कई अभ्यर्थियों ने 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लिया है।

इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा में गणित विषय का चयन किया है। सीबीएसई में गणित विषय बेसिक स्तर पर पढ़ाया जाता है, जोकि आसान माना जाता है। इसके विपरीत एचपी बोर्ड से संबंधित स्कूलों में गणित की पढ़ाई थोड़ी कठिन है। ऐसे में सीबीएसई से एचपी बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है। इनका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहेगा। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इस राहत को शिक्षा बोर्ड नहीं देगा, बल्कि सीबीएसई बोर्ड से एचपी बोर्ड में आने वाले अभ्यर्थियों को भी गणित विषय को पास करना जरूरी होगा।

शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1968 की धारा 19(3) में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने यह राहत अभ्यर्थियों को प्रदान की है। यह एक बार की छूट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *