विद्यार्थियों के लिए 31 दिसंबर तक स्कूल आना अनिवार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

It is mandatory for students to come to school by December 31, Education Department issued instructions

हिमाचल प्रदेश में विंटर क्लोजिंग स्कूल 31 दिसंबर को ही बंद होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किए हैं।  विद्यार्थियों को 31 दिसंबर तक हर हाल में स्कूल आना होगा। जहां परीक्षाएं खत्म हो गई हैं वहां स्कूलों में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिन स्कूलों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षाओं के बीच में एक दो दिन का गैप है वहां बच्चों को स्कूल आना होगा। शिक्षक स्कूल में ही बच्चों की तैयारियां करवाएंगे।

इसके अलावा जिन स्कूलों में परीक्षाएं खत्म हो गई हैं, वहां भी 31 दिसंबर तक स्कूल आना होगा। स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 31 दिसंबर को पूरा होता है। स्कूलों में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस दौरान शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से स्कूल आना होगा। माल्टी टास्क वर्कर, मिड-डे मील वर्करों को भी स्कूल आना होगा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में स्कूलों को आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *