रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू, राजधानी शिमला में भी गिरने लगे फाहे

Himachal Weather Snowfall And Rain In HP Today mausam samachar 23 December

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। बर्फबारी होता देख पर्यटकों में खुशी की लहर है, क्योंकि पर्यटक मन में बर्फबारी के दीदार की इच्छा लिए ही हिमाचल पहुंचते हैं। 

पर्यटकों में व्हाइट क्रिससम की उम्मीद जगी
सैलानियों को बर्फ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। वहीं, क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर दिया है। रविवार को भी अटल टनल रोहतांग से 11,322 वाहन आर-पार हुए हैं। बर्फबारी से पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों को व्हाइट क्रिससम की उम्मीद जगी है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में आज और कल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। निचले इलाकों में भीषण शीतलहर से लोगों को जूझना पड़ेगा। वहीं, 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश और कई इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। 

छह दिन तक शीतलहर
प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में 24 और 25 को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। सोमवार को ताबो में माइनस 10.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

हिमाचल में न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 1.7, भुंतर में 1.0, धर्मशाला में 4.5, ऊना में 2.4, नाहन में 6.5, पालमपुर में 1.5, सोलन में 1.3, मनाली में 1.8, कांगड़ा में 5.0, मंडी में 3.9, बिलासपुर में 4.3, हमीरपुर में 3.3, चंबा में 3.3, जुब्बरहट्टी में 5.4, कुफरी में 0.7, नारकंडा में माइनस 0.4, भरमौर में 2.9, रिकांगपिओ में माइनस 0.4, सेओबाग में 2.5, धौलाकुआं में 4.7, बरठीं में 2.4, पांवटा साहिब में 8.0, सराहन में 3.3, देहरा गोपीपुर में 7.0 और बजौरा में 0.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *