तिब्बती बौद्ध विद्वान राचुंग को चीन ने साढ़े तीन साल बाद किया रिहा, जेल में बुरी तरह बिगड़ी तबीयत

Tibetan Buddhist scholar Rachung released by China after three and a half years

प्रमुख तिब्बती बौद्ध विद्वान गेशे राचुंग गेंडुन को चीन ने करीब साढ़े तीन वर्ष बाद रिहा कर दिया। जेल में राचुंग की सेहत गंभीर रूप से बिगड़ चुकी है। सूत्रों के अनुसार, राचुंग को बेहद अमानवीय हालात में जेल में रखा गया। उन्हें परिवार से भी नहीं मिलने दिया गया। 

भिक्षु राचुंग को चीन के नगाबा काउंटी स्थित कीर्ति मठ से 1 अप्रैल, 2021 की रात गिरफ्तार किया गया था। महीनों तक उनका अता-पता नहीं चला। जुलाई, 2022 में खुलासा हुआ कि उन्हें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा व भारत स्थित कीर्ति मठ के प्रमुख कीर्ति रिनपोछे को पैसे भेजने के आरोप में साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है। राचुंग तिब्बती बौद्ध धर्म की सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री गेशे की पढ़ाई कर रहे थे। उन्हें 1998 में भी हिरासत में लिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *