क्रिसमस से पहले शिमला, कुफरी और डलहौजी में हिमपात, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर; 30 सड़कें बंद

Snowfall in Shimla, Kufri and Dalhousie before Christmas

क्रिसमस से पहले राजधानी शिमला, कुफरी और डलहौजी में हिमपात के साथ हिमाचल के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। सोमवार को पहाड़ों की रानी समेत शिमला, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। इसके चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 30 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मनाली के धुंधी में 1000 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए हैं।

राजधानी से अपर शिमला, मनाली से लाहौल और कुल्लू से आनी का सड़क संपर्क कट गया है। शिमला शहर में दिसंबर के दौरान पिछले नौ सालों में दूसरी बार बर्फबारी हुई है। हालांकि, हिमाचल के मैदानी इलाकों में अभी सूखा खत्म नहीं हुआ है। कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, ऊना, मंडी, सोलन और हमीरपुर जिलों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है।

सोमवार को शिमला, कुफरी, फागू, नारकंडा, डलहौजी और खज्जियार के लक्कड़मंडी, रोहतांग, शिकारी देवी, जलोड़ी दर्रा, छितकुल, कल्पा, सांगला, रकछम, कमरूनाग, ग्रांफू, कोकसर, अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला, सिरमौर की चूड़धार और सोलन के चायल, करोल व काला टिब्बा में भी बर्फ गिरी है। कसौली में भी फाहे गिरे। उधर, बर्फबारी के बाद सैलानियों ने शिमला, मनाली और डलहौजी का रुख कर दिया है। व्हाइट क्रिसमस की आस में प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थलों में सोमवार को सैलानी उमड़े। शिमला के रिज मैदान पर सैलानियों ने बर्फबारी के बीच जमकर जशन मनाया।

राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह 11 बजे से बर्फबारी शुरू होने से नेशनल हाईवे 05 प्रभावित रहा। कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा में बर्फबारी से रामपुर-शिमला एनएच बंद हो गया है। वहीं, रोहडू, खड़ापत्थर, ठियोग, चौपाल मार्ग खिड़की में बर्फबारी के कारण बंद है। जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी, भरमौर व लाहौल-स्पिति के लगभग सभी क्षेत्र भी बर्फबारी से प्रभावित हैं। सोमवार को रोहतांग दर्रा के साथ कई ऊंची चोटियों के साथ निचले इलाकों में बर्फबारी हुई।

बर्फबारी से हाईवे-305 यानी आनी-कुल्लू हाईवे भी सभी वाहनों के लिए बंद हो गया है। अटल टनल रोहतांग से लाहौल जाने वाले सभी तरह के वाहन सोलंगनाला बैरियर पर रोके जा रहे हैं। लाहौल में सैर सपाटे को पहुंचे पर्यटकों को पुलिस ने बर्फबारी होते ही दोपहर बाद करीब 2 बजे वापस भेज दिया। दिल्ली-भुंतर व अमृतसर की हवाई उड़ानें सोमवार को भी रद्द हो गईं। पर्यटन स्थल डलहौजी और खज्जियार के लक्कड़मंडी, पौहलाणी माता मंदिर और डैनकुंड में हल्की बर्फबारी हुई। पांगी की चोटियों और सचे जोत में भी बर्फबारी हुई है। मंडी जिले के ऊपरी भागों में ताजा बर्फबारी से शीत लहर है। शैटाधार, तुंगासीगढ़ में 12 सेंटीमीटर, मगरुगला में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

आज भी बारिश-बर्फबारी कल- परसों मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को भी हिमाचल में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 25 और 26 दिसंबर को धूप खिली रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 27 और 28 दिसंबर से फिर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी।

एचआरटीसी के 143 रूटों पर बस सेवा प्रभावित
प्रदेश के कई क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के चलते एचआरटीसी के करीब 143 रूटों पर बस सेवा प्रभावित हुई है। अगर बर्फबारी देर रात तक जारी रहती है तो बर्फीले क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की लगभग सभी रात्रि रूट प्रभावित होंगे। जनसुविधा तथा जरूरत के मुताबिक वैकल्पिक मार्गों से इन रूटाें को संचालित किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश में हुई बर्फबारी के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की बर्फीले क्षेत्र में बसों का चलन प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *