हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- कोई पर्यटक झूम जाए तो हवालात नहीं होटल पहुंचाएं

 

shimla winter carnival cm sukhu said if tourists drink alcohol send him to hotel not jail

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में सैलानी भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विंटर कार्निवल को हरी झंडी दिखाई और कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली।

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मंगलवार को दूसरे विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सैलानी हमारे अतिथि हैं और इनका स्वागत किया जाना चाहिए। कहा कि हमारा प्रदेश देश में पर्यटक राज्य के रूप में सबसे विकसित हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। सैलानियों को खाने पीने की चीजों के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए रेस्तरां, ढाबे और बाकी इंटिंग प्वाइंट्स 24 घंटे खुले रह सकेंगे। सोमवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवल करवाकर शिमला ने इतिहास बनाया है। इसके लिए नगर निगम शिमला को शाबाशी दी। इस बार विंटर कार्निवल में कई कलाकार भी बुलाए गए हैं। कहा जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवल करवाए जा रहे हैं। इस बार सरकार मनाली में भी बड़े स्तर पर कार्निवल करवाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आए दिन प्रदेश में कार्निवल और उत्सव हो रहे हैं। हिमाचल की संस्कृति और संस्कार इन कार्निवल में प्रदर्शित किए जाते हैं।

झूमते पर्यटकों को हवालात नहीं होटल तक लेकर जाएगी पुलिस
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल इस बार दो जनवरी तक मनाएंगे। इस दौरान यहां आने वाले सैलानियों का स्वागत करेंगे। यह सरकार और यहां की जनता का दायित्व है। कहा कि यदि कोई सैलानी यहां आकर जश्न में झूम भी जाता है तो उस पर गुस्सा नहीं करना है। उससे झगड़ा नहीं करना है। उसे अतिथि मानना है और प्यार से रखना है। पुलिस उसे हवालात में नहीं बल्कि होटल लेकर जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में पुलिस को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस सैलानियों की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी हमारे अतिथि हैं और अतिथि देव के समान हैं।

सैलानियों से अपील, बर्फ का मजा लें पर कचरा न फैलाएं
मुख्यमंत्री ने शिमला आने वाले सैलानियों से भी अपील की कि वह खुले में कचरा न फेंके। प्लास्टिक और खाने-पीने का बचा हुआ सामान कूड़ेदान में ही डालें। कहा कि सैलानी यहां बर्फबारी का मजा लें, लेकिन सफाई का भी ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी फायदेमंद है। इससे पानी की किल्लत दूर होगी। अभी और बर्फ गिरनी चाहिए, जिससे किसानों और बागवानों को भी सूखे से राहत मिले। सरकार ने बर्फबारी से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोमवार को हुई बर्फबारी से व्हाइट क्रिसमस मनाने की आस भी कुछ हद तक पूरी हुई है।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी को किया आमंत्रित
हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है। शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, मैं इसके लिए सभी को आमंत्रित करता हूं। बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं। आज भी मेरी सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।”

शिमला विंटर कार्निवल में होने वाले कार्यक्रमों की सूची

  1. 24 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुके क्रेजी होपर्स और राजीव शर्मा प्रस्तुति देंगे।
  2. 25 दिसंबर को फेमस पहाड़ी कलाकार अरुण जस्टा, फैमिली बैंड की प्रस्तुति, चंबा, बिलासपुर, शिमला के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
  3. 26 दिसंबर को सोलो हिमाचली कार्यक्रम के तहत किशन वर्मा, सोनिया शर्मा, अजय चौहान और अजय तोमर अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही कुल्लु, मंडी, ऊना के नृत्य को माल रोड पर पेश किया जाएगा।
  4. 27 दिसंबर को सारा जी, मिस्टर मुकूल,अर्जून गोपाल, रंजन रघुवंशी, वंदना धीमान और अर्जुन शर्मा जो एक रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं, उनके कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा किन्नौर, कांगड़ा और सोलन का नृत्य होगा।
  5. 28 दिसंबर को नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पंजाबी सिंगर कुमार साहिल अपनी प्रस्तुति देंगे।
  6. 29 दिसंबर को हेमंत शर्मा और तन्मय चतुर्वेदी, जो सारेगामापा पार्टिसिपेंट रह चुके हैं वो अपनी प्रस्तुति देंगे। हिमाचली नृत्य में विजेता रहे जिलों की प्रस्तुति। बैंटनी कैसल में आर्ट एंड कल्चरल के कार्यक्रम और हिमाचली खाद्य व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।
  7. 30 दिसंबर को बीते साल वॉयस ऑफ शिमला की विजेता नेहा दीक्षित, गौरव कौंडल, पंजाबी कलाकार हन्नी नेगी और तांत्रा ब्रदर्स प्रस्तुति देंगे।
  8. 31 दिसंबर को पंकज ठाकुर, नालायक फेमस बैंड की प्रस्तुती एक जनवरी को कुल्लू के इंद्रजीत, हार्मोनी ऑफ द पाइंस, जबकि दो जनवरी को फेमस पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और वॉयस ऑफ शिमला के विजेता कलाकार परफॉर्मेंस देंगे।
  9. 1 जनवरी को हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत (कुल्लू) परफॉर्मेंस देंगे।
  10. 2 जनवरी को पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज परफॉर्मेंस देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *