एचआरटीसी के चालक राजीव कुमार ने खुद के खर्च से बस को चमकाया, नाहन डिपो में दे रहे हैं सेवाएं

Himachal News HRTC driver Rajeev Kumar polished the bus at his own expense

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नाहन डिपो में तैनात चालक ने खुद के खर्च से बस को चमका दिया। चालक राजीव कुमार परिवहन निगम की देहरादून-नाहन-चंडीगढ़-शिमला रूट की एसी बस में सेवाएं देते हैं। चालक ने अपने खर्च से ही बस को अतिरिक्त रूप से सजाया है।

अधिकारियों का कहना है राजीव कुमार कई बार बस में आए हल्के फाल्ट को स्वयं भी दूर करवा देते हैं। इससे बस अच्छी हालत में हैं। राजीव कुमार ने वर्ष 2019 से निगम में सोलन से बतौर चालक अपनी सेवाएं शुरू की हैं। अक्तूबर 2022 से वह नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बस को सजाने के लिए चालक ने खुद बस में आगे पेंट व अन्य बंपर का कार्य करवाया है। लाइटिंग को लेकर भी विशेष कार्य किए हैं। बस के आगे और व पीछे अलग से लाईटें लगवाई हैं। बस के अंदर सीटों को आकर्षक बनाने से लेकर अंदर चालक कैबिन की सजावट भी करवाई है। चालक राजीव कुमार ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि एचआरटीसी की बस सबसे अलग और अच्छी दिखाई दे और लोग इसमें यात्रा करें तो तारीफ करें।

फॉल्ट को भी गंभीरता से लेते हैं : अड्डा प्रभारी
हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन बस अड्डा प्रभारी मोहम्मद नासिर ने बताया कि चालक राजीव अपनी मर्जी से खुद के खर्चे से बस को सुंदर बनाने के लिए काम करते हैं। वह बस में साफ-सफाई रखने के साथ-साथ छोटे फॉल्ट को भी गंभीरता से लेते हैं। इसके चलते उनकी बस बहुत कम ब्रेकडाउन होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *