हिमाचल में दो दिन धूप खिलने के बाद फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को कुफरी, नारकंडा और डलहौजी समेत कई इलाकों में हिमपात हुआ है। ताजा बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 136 सड़कें फिर से अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा में बर्फबारी के कारण राजधानी से ऊपरी शिमला का सड़क संपर्क फिर कट गया है। देर शाम मनाली में फाहे गिरे। सोलंगनाला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। पर्यटकों के सोलंगनाला से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है। सोलंगनाला एवं पलचान के बीच 1,500 से अधिक वाहन फंस गए हैं, इन्हें पुलिस रेस्क्यू कर रही है। बर्फबारी के कारण 65 ट्रांसफार्मर ठप होने से कई इलाकों में बिजली नहीं है। पानी की 18 स्कीमें फिर से प्रभावित हो गई हैं
मौसम विभाग की दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी के बीच शुक्रवार को शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और सिरमौर के पहाड़ों पर हिमपात शुरू हो गया है। धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा के साथ जलोड़ी दर्रा, अटल टनल, सिस्सू, कोकसर, लाहौल, भरमौर, डलहौजी, पांगी और चुराह सहित किहार के पहाड़ों पर हिमपात हुआ है। शिमला के अलावा कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर और ऊना में बारिश हो रही है। शिमला रात 9 बजे भारी बारिश हुई। प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई और बर्फ वाले इलाकों में एहतियात बरतने के लिए कहा है। उधर, मौसम के बदले मिजाज के चलते प्रदेश भर ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।
सड़क पर बर्फ की परत जमने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। वाहन फिसल रहे हैं। नारकंडा में करीब एक फीट तक बर्फबारी होने से एनएच फिर बाधित हो गया है। इससे राजधानी का अपर शिमला और किन्नौर से संपर्क कट गया है। वाहनों की आवाजाही वाया बसंतपुर हो रही है। किन्नौर जिले की अधिकांश सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं।
मंडी में बर्फ पर फिसलने से युवक की मौत
मंडी के बालीचौकी में एक स्थानीय युवक की बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। युवक घर के कुछ दूरी पर लकड़ियां लाने गया था। क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते युवक बर्फ पर फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
आज भी बारिश -बर्फबारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। निचले और मध्यम क्षेत्रों में अंधड़, बिजली गिरने और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट किया है। 29 को येलो और 30 को फिर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। 29 और 30 दिसंबर को मंडी और बिलासपुर में कोहरा पड़ेगा। एक जनवरी को मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय एक-दो क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।