वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम कुल्लू ने दर्ज करवाया केस, जानें क्या है पूरा मामला

SDM Kullu Viral Video case registered youth is accusing of hitting the car in the video

सोशल मीडिया में एसडीएम कुल्लू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एसडीएम अपने एक दोस्त के साथ गाड़ी में बैठे हुए हैं। इस दौरान कुछ युवक उनके साथ किसी बात को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। युवक किसी गाड़ी को टक्कर मारने की बात कर रहे हैं। इसी को लेकर युवक एसडीएम की गाड़ी को खड़ी कर उनके साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि, वीडियो पार्वती घाटी का तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला वायरल वीडियो को लेकर सामने आए हैं। कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा कि वीडियो कुछ दिन पहले का है। कहा कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले कसोल में करीब 200 अवैध कब्जों को हटाया था। इसमें कुछ लोग विरोध कर रहे थे जिनको समझाने की कोशिश की। बाद में उन्हीं लोगों में से उनका रास्ता रोका और उनके साथ बदतमीजी की गई। उनकी तरफ से कोई बदतमीजी नहीं की गई और न ही कोई किसी वाहन को नुकसान नहीं हुआ है।

कहा कि यह मामला सुनियोजित था और इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। लोगों की भी पहचान हो गई है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *