कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच का पहला सनवारा टोल प्लाजा पिछले बार के मुकाबले 47 लाख रुपये रुपये महंगा बिका है। अब नई कंपनी टोल क्लेक्शन का कार्य 11 जनवरी से शुरू करेगी। अभी तक सनवारा टोल को आशीमा रोड कैरियर कंपनी टोल वसूल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला की ओर से पिछले टेंडर का समय पूरा होने के बाद फिर नीलामी की गई। अब टोल प्लाजा कंपनी ने 40.62 करोड़ रुपये की बिड खोली है और आशीष अग्रवाल कंपनी के नाम टेंडर हुआ है।
टेंडर में नौ कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें पहले दो कंपनियों ने अधिक रेट भरे। लेकिन इसमें एक ही कंपनी चयनित हुई। इस कंपनी ने सबसे अधिक रेट भरे थे। जबकि पिछली बार आशीमा रोड कैरियर कंपनी ने 40.15 करोड़ में सनवारा टोल प्लाजा का टेंडर लिया था। अब नई कंपनी और एनएचएआई के बीच औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। गौर रहे कि ये हाईवे सबसे अहम है। यहां से पर्यटकों की भी काफी आवाजाही रहती है। ऐसे में हर बार दाम बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि अब नई-नई कंपनियों ने टेंडर भरना शुरू किया है। सनवारा टोल पर इससे पहले चार कंपनियां टोल क्लेक्शन का कार्य कर चुकी हैं। टोल प्लाजा पर आने वाली प्रत्येक कंपनी की ओर से स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जा रहा है।