हिमाचल के नालागढ़ के दभोटा गांव के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार पदम श्री अजय ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की है। मेलबर्न में मैच खेलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कबड्डी को अंतराष्ट्रीय स्तर से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने देश भर में उन्हें मिले प्यार के लिए आभार जताया है
स्कूल से लेकर देश की कप्तानी करने का शानदार रहा सफर
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर कबड्डी खेल में पद्मश्री पुरस्कार लेने वाले हिमाचल के पहले खिलाड़ी हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरिअर में सोलन के दभोटा गांव के रहने वाले अजय ठाकुर ने देश को कई पदक दिलाए। अजय ठाकुर ने दभोटा स्कूल टीम की कप्तानी से अपना सफर शुरू किया था और फिर भारतीय टीम की कप्तानी की।
अंतरराष्ट्रीय मेडलों की सूची
- वर्ष 2007-एशियन इंडोर गेम्स-गोल्ड
- वर्ष 2013-एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स- गोल्ड
- वर्ष 2014-एशियन गेम्स-गोल्ड
- वर्ष 2016-कबड्डी विश्व कप-गोल्ड
- वर्ष 2017-एशियन कबड्डी चैंपियनशिप-गोल्ड
- वर्ष 2018-कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट-गोल्ड
- वर्ष 2018-एशियन गेम्स-कांस्य पदक
प्रदेश के युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण
वर्तमान में उन्होंने दभोटा में कोहिनूर स्पोर्ट्स कबड्डी अकादमी खोली है। जिसमें प्रदेश भर के युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।