पैसा दोगुना, महंगे उपहार का लालच दे करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, बरठीं में खोला था कार्यालय

बिलासपुर जिले में निवेश के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। शातिरों ने बरठीं में कंपनी का कार्यालय खोलकर निवेशकों को पैसा दोगुना करने और महंगे उपहार देने का लालच दिया। जब लोगों ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया तो कंपनी कार्यालय बंद करके फरार हो गई। कंपनी में निवेश करने वाले लोगों ने मामले को लेकर झंडूता अदालत में शिकायत दायर की। अदालत के आदेश पर तलाई थाना में मामला दर्ज किया गया है। संजय कुमार निवासी गांव सुन्हाणी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर सहित अन्य 14 शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि पिछले साल बरठीं में एक फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खुला। कंपनी में एक स्थानीय व्यक्ति भी काम कर रहा था। 

उसने और कंपनी को खोलने वाले पंजाब के कुछ लोगों ने  निवेश करने के लिए उकसाया। उन्होंने कंपनी की आकर्षक योजनाएं दिखाईं और जाल में फंसा कर निवेश करवा लिया। कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों को प्रभावित करने के लिए कहा कि कंपनी ने उपहार में उन्हें महंगी कारें कारें दी हैं। यह भी आश्वासन दिया गया कि कंपनी की बाजार में बहुत अच्छी स्थिति है और आवेदकों का पैसा कंपनी में सुरक्षित है। करोड़ों रुपये का निवेश करवाने के बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी करने के इरादे से कंपनी का बार-बार नाम बदलने के लिए विभिन्न स्थानों और होटलों में समारोह आयोजित किए। कुछ समय कंपनी ने बरठीं में स्थापित किया अपना कार्यालय यह कहकर बंद कर दिया कि वह पंजाब में किसी अन्य स्थान पर नया कार्यालय खोलने जा रहे हैं। 

कंपनी के अधिकारियों ने 10 मार्च 2024 तक आवेदकों का पैसा देने का वादा किया, लेकिन धोखा देकर भाग गए। शिकायतकर्ताओं के अनुसार यह बहुत बड़ा घोटाला है। कंपनी आवेदकों के करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हो गई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कंपनियां पहले भी लगा चुकी हैं लोगों को चपत
दो साल में घुमारवीं और बरठीं क्षेत्र से तीन निजी कंपनियां लोगों के करोड़ों रुपये डकार कर फरार हो गई हैं। पुलिस ने भी आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, लेकिन वह भी जांच तक ही सीमित रह गए हैं। घुमारवीं और आसपास के क्षेत्रों में अभी भी कुछ ऐसी निजी कंपनियों के कार्यालय चल रहे हैं, जहां पर लोगों से आरडी, एफडी और अन्य स्कीमों के तहत पैसा जमा किया जा रहा है। लेकिन इन निजी कंपनियों की किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही है। लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का ताजा बरठीं में आया है। बरठीं में कार्यालय खोल कर यह कंपनी झंडूता और घुमारवीं के सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। इससे पहले घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक से भी एक कंपनी लोगों का पैसा ठग कर फरार हो गई थी। करीब दो वर्ष पहले घुमारवीं से फाइनेंस कंपनी भी करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *