नए साल में स्मार्ट डिस्काउंट कार्ड जारी करेगा एचआरटीसी, उत्तर भारत का पहला राज्य बनेगा हिमाचल

HRTC will issue smart discount cards in the new year Himachal will become the first state in North India

s

विदेशों की तर्ज पर हिमाचल के लोग भी बसों में सफर के दौरान स्मार्ट डिस्काउंट कार्ड इस्तेमाल करेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नए साल पर यात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) कार्ड की सुविधा देने जा रहा है। एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाले इस कार्ड को ई-टिकटिंग मशीन पर टैप करते ही कार्ड पर मिलने वाली छूट के साथ टिकट जारी हो जाएगी।

प्रदेश में करीब 80,000 लोग निगम की बसों में रियायती सफर की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इनमें स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के अलावा येलो कार्ड, ग्रीन कार्ड और सम्मान कार्ड धारक शामिल हैं। मौजूदा कार्ड की वैधता खत्म होने के बाद अब लोगों को आरएफआईडी कार्ड ही जारी होंगे। यात्रियों के लिए यह कार्ड जारी करने की सुविधा निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाना भी प्रस्तावित है। एचआरटीसी प्रबंधन ने कार्ड तैयार कर इसका ट्रायल कर लिया है। अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से समय लेकर कार्ड की औपचारिक लॉन्चिंग की तैयारी है।

उत्तर भारत का पहला राज्य बनेगा हिमाचल
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले राजधानी शिमला से यह सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए पुराने बस अड्डे और टूटीकंडी आईएसबीटी में कंप्यूटर जनरेटिड कार्ड प्रिंटर लगाए जा रहे हैं। आरएफआईडी कार्ड सुविधा देने वाला हिमाचल उत्तर भारत का पहला राज्य होगा।

एचआरटीसी को हाईटेक बनाने की कड़ी में एनसीएमसी के बाद एक और नई सुविधा देने की तैयारी है। रियायती सफर का लाभ लेने वाले यात्रियों को आरएफआईडी कार्ड जारी होंगे। ई-टिकटिंग मशीन पर टैप करते ही कार्ड में फीड डाटा के आधार पर छूट के साथ टिकट जारी होगी। जल्द ही औपचारिक तौर पर कार्ड की लॉन्चिंग करने की तैयारी है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *