हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी हरबंस खेड़ा और आरडी नजीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को पदोन्नति आदेश जारी किए गए।
बता दें कि 1995 कैडर के इन दोनों अधिकारियों को आईएएस में 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति दी गई है। यह दोनों अधिकारी पहले प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त थे। भरत खेड़ा प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे हैं जबकि नज़ीम हिमाचल सरकार में कार्यरत हैं।