हिमाचल प्रदेश में वीरवार से मौसम बदलेगा। दो से सात जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। पांच और छह जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है। मैदानी जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के कई क्षेत्रों में बुधवार सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। वीरवार को भी कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी हुआ है।
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। अधिकतम पारे में मंगलवार के मुकाबले तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चंबा में अधिकतम तापमान 23.3, सुंदरनगर में 22.9, बिलासपुर-भुंतर में 20.8, ऊना में 20.6, हमीरपुर में 20.4, मंडी में 20.0, कांगड़ा में 19.1, धर्मशाला में 18.9, मनाली में 16.5, शिमला में 16.2, नाहन में 12.8 और कल्पा में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बुधवार को खिली धूप से ठंड में कुछ राहत मिली है।