जोगिंद्रनगर से यूपी के लिए रवाना हुए SSB एसआई बरेली में लापता, परिजनों ने लगाई सहायता की गुहार

Himachal SSB SI who left for UP from Jogindernagar is missing in Bareilly family members appealed for help

जोगिंद्रनगर से सबंध रखने वाले एसएसबी का सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश के बरेली में अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने लूटपाट कर अपहरण की आंशका जताई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक से सहायता की गुहार लगाई है

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एक माह की छुट्टी काटकर जोगिंद्रनगर के चलारग निवासी सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह (57) 31 दिसंबर को सुबह जोगिंद्रनगर से चंडीगढ़ के लिए बस से रवाना हुआ था। यहां से आगे का सफर रेलगाड़ी से पूरा कर पहली जनवरी सुबह करीब चार बजे बरेली पहुंचा। जहां से एसएसबी के सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह ने जोगिंद्रनगर में अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह बेहोशी की हालत में है बैग नकदी ओर एक मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है। उनके साथ मारपीट भी हुई है। वह कहां पर इसकी जानकारी भी नहीं है।

वीरवार को भाई कर्म सिंह ने स्थानीय प्रशासन को लिखे पत्र में अपने भाई धर्म सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली ओर सहांजापूर के बीच किसी नशीले पदार्थ को खिलाकर लूटपाट कर इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। बताया कि एसएसबी के पलिया स्थित मुख्यालय में तैनाती देने से पहले ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। लापता चल रहे एसएसबी सब इंस्पेक्टर की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी है।

इधर, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर कि पत्नी बिमला देवी,माता धोबी देवी, बेटे अजय कुमार, बहूं नेहा चोधरी, नजदीकी रिश्तेदार सन्नी कुमार ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के साथ मिनी सचिवालय परिसर ओर पुलिस थाना चौक के समीप प्रदर्शन कर लापता चल व्यक्ति को ढूंढने की मांग उठाई। कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह जोगिंद्रनगर वासियों के साथ अपने धरने प्रदर्शन को ओर भी तेज करेंगे। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि परिजनों के सौंपे पत्र को आगामी कारवाई के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को प्रेषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *