रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू, शिमला की रातें मैदानी इलाकों से गर्म

Himachal Weather Snowfall starts on high hills along Rohtang Pass in Himachal

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.4 डिग्री अधिक है। हैरानी की बात यह है कि शिमला की रातें बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, ऊना और कांगड़ा जैसे मैदानी जिलों की तुलना में अधिक गर्म हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 7 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 6 जनवरी काे भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। 8 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।

वहीं, जिला कुल्लू व लाहौल घाटी का मौसम शुक्रवार से फिर बदल गया है। रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची पहाड़ियों में फिर से फाहे गिरने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों की दुश्वारियां आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है।

कुल्लू में औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 और अटल टनल होकर गुजरने वाले हाईवे तीन के साथ लाहौल में 120 सड़कें बंद है। मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। मौसम के बदले रुख से कुल्लू के साथ लाहौल में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सैलानियों को भी संवेदनशील इलाकों का रूख न करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *