बिलासपुर के पंकज चंदेल ने लद्दाख के किआगर री पर्वत पर फहराया तिरंगा

Pankaj Chandel of Bilaspur unfurled the tricolour on Kigar Ri mountain in Ladakh

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के पनोह गांव के पर्वतारोही पंकज चंदेल ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने लद्दाख के 6100 मीटर ऊंचे माउंट किआगर री के शिखर पर चढ़कर तिरंगा फहराया। पंकज ने यह कीर्तिमान 1 जनवरी को -30 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान में प्राप्त किया। उन्होंने अभियान की शुरुआत 28 दिसंबर को लद्दाख के सुमड़ो गांव से राहुल, शुभम और निकिता के साथ की। उपलब्धि के साथ पंकज ने युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने और फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि माउंट किआगर री पर चढ़ाई के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी पूरी सावधानी बरती। पंकज 10 साल से माउंटेनियरिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पर्वतारोहण की तकनीकी जानकारी व रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने 2024 में ईरान की सबसे ऊंची चोटी माउंट दमावंद पर भी भारतीय तिरंगा फहराया था। पंकज ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल पर्वतारोहण ही नहीं, बल्कि युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *