कैंसर से जूझ रहे पिता के लिए हिमकेयर स्कीम में इंजेक्शन नहीं मिलने और इसके बाद मौत होने पर मृतक की पुत्री जाह्नवी शर्मा ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया को मेल लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा- हमें न्याय दिलाया जाए जाह्नवी शर्मा ने कहा है कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने हिमकेयर स्कीम के तहत इसका लाभ लेने के लिए 1000 रुपये की निर्धारित फीस भी अदा की है। जाह्नवी ने कहा कि वह पढ़ाई कर रही है और भाई 18 साल का है। वह भी अभी पढ़ रहा है। मां भी डायबिटीज की मरीज हैं और उनकी स्थिति भी अच्छी नहीं है। उन्होंने गुहार लगाई कि इस मामले में उन्हें न्याय दिलाया जाए।