पर्यटकों के आने से मालरोड पर चहल-पहल, 40 से 50 फीसदी तक बुक रहे होटलों में कमरे

Spread the love

सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए हिल्सक्वीन शिमला में इस वीकेंड पर सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। शनिवार के बाद रविवार को भी शहर सैलानियों से गुलजार रहा। रविवार को रिज मैदान और मालरोड पर पूरे दिन सैलानियों की चहल-पहल देखने को मिली। विदेशों से आए सैलानी भी भारी संख्या में मालरोड की सैर करते नजर आए। इसके अलावा हिमाचल के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी सैलानियों ने शिमला का रुख किया।सैलानियों ने रिज मैदान पर घुड़सवारी और फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया। खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में सैलानी लक्कड़ और लोअर बाजार पहुंचे। शिमला के अलावा साथ लगते पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा में भी सैलानियों की भारी भीड़ रही। पिछले वीकेंड पर जहां होटलों के कमरे 25 से 30 फीसदी तक बुक रहे। वहीं इस वीकेंड यह संख्या बढ़कर 40 से 50 फीसदी पहुंच गई।पर्यटक कारोबारियों का कहना है कि सैलानियों की आमद बढ़ने से आपदा में कारोबार को हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है। आने वाले वीकेंड पर भी सैलानियों की आमद जारी रहने की उम्मीद है। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। आने वाले वीकेंड पर भी सैलानियों की आमद जारी रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *