फिल्मी दुनिया, सियासत के बाद कंगना रनौत की होटल इंडस्ट्री में एंट्री, मनाली में खरीदी जमीन

Kangana Ranaut entry in the hotel industry Will build a five star hotel in Manali

फिल्मी दुनिया और राजनीति के बाद अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत होटल इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। उन्होंने मनाली में पांच सितारा होटल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली है।

पिछले सप्ताह कंगना की रिलीज हुई बहुचर्चित ‘इमरजेंसी’ फिल्म सात दिनों में करीब 15 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। वहीं इस फिल्म के सेटेलाइट, म्यूजिक और ओटीटी राइट्स के भी कई करोड़ों में बेचे जाने की बात कही जा रही है। लिहाजा इस फिल्म की कमाई को कंगना मुंबई के बजाय मनाली में निवेश कर रही हैं। कंगना अब अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए होटल इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। बॉलीवुड क्वीन ने मनाली में पांच सितारा होटल बनाने का मन बनाया है। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मनाली में एक भूखंड खरीदा है।

कंगना ने वीरवार को होटल के लिए खरीदी जमीन के दस्तावेजीकरण के लिए मनाली तहसीलदार के पास पहुंचीं। उन्होंने तहसीलदार से भूखंड की रजिस्ट्री करवाई। तहसीलदार कार्यालय जाने के लिए मनाली के माल रोड से गुजरती कंगना को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कंगना के पिता अमरदीप रणौत ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री हो गई है। कहा कि कंगना को इमरजेंसी फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। अब कंगना होटल और रेस्टोरेंट के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *