धर्मशाला में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, कई फैसलों पर मुहर लगने की संभावना

HP Cabinet Meeting meeting decisions live updates today in dharamshala

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज धर्मशाला में आयोजित की जा रही है। बैठक में कई बड़े फैसले होंगे।  25 जनवरी को मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के चलते कैबिनेट बैठक बुलाई जा रही है। संभावित है कि समारोह में की जाने वाली घोषणाओं को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी। चर्चा है कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने का एलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास पर है।

उधर, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधायक संजय रत्न के साथ शुक्रवार को कैबिनेट बैठक से पहले शक्तिपीठ ज्वालामुखी में  पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर न्यास सदस्य व पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व माता ज्वाला की तस्वीर भेंट की गई। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, इसमें जनता हित व प्रदेश के विकास के मुद्दे उठाए जाएंगे।
इसके अलावा सभी विभागों  शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी।  उन्होंने पौंग विस्थापितों पर कहा कि यह बड़ा गंभीर मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *