पर्यटन नगरी मनाली में घर में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, लोगों को सुबह मिली जानकारी

person was burnt alive in a house fire in tourist town Manali, people got to know about it in the morning

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक निजी घर में आग लगने से व्यक्ति की जिंदा जलकर माैत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर दास (50) पुत्र जयचंद के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार रात की है। स्थानीय लोगों को सुबह इसकी जानकारी मिली। इसके बाद सूचना पुलिस व अग्निशमन को दी गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त व्यक्ति अपने घर में अकेला था। तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और आग से घर के कमरे में करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। उधर, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *