राज्यपाल शुक्ल बोले- भांग का केवल औषधीय उपयोग ही हो, किसी भी स्थिति में प्रदेश नशामुक्त करना है

The governor said cannabis should be used only for medicinal purposes, the state has to be made drug-free unde

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला के गेयटी थियेटर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताैर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दाैरान पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व पर प्रदेश के सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 1971 में हिमाचल प्रदेश देश का 18वां राज्य बना था। आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। राज्य के प्रति सभी पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करें और अपने परिवार को भी यह राज्य हमारा है के प्रति सचेत करें। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कहा कि नए मतदाता बने हैं, उनको भी शुभकामनाएं देते हैं। भारत का निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोग है। इसकी सराहन न केवल भारत में, बल्कि देश के बाहर भी अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने इतने बड़े चुनाव करवाने के लिए की है

हिमाचल में भांग की खेती को मान्यता देने के मामले पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश को कभी गर्व होता था कि हमारे यहां मलाणा है, विदेशों में उसकी चमक बढ़ती है। लेकिन वही चमक आज ऐसी स्थिति पैदा कर रही है कि लोग अपने नौनिहालों को खो रहे हैं। सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्कता है कि इसका(भांग) का केवल औषधीय उपयोग किया जाए। शुक्ल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि दवाओं के सैंपल फैल हो रहे हैं। सरकार को इस पर भी ध्यान देकर बड़ी गंभीरता से ऐसे मामले में भी कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि हिमाचल को किसी भी स्थिति में नशामुक्त करना है। प्रसन्नता इस बात की है कि हमने जो अभियान पीएम मोदी की प्रेरणा से चलाया है, हिमाचल में इसने पूरी तरह से रास्ता पकड़ लिया है। लोग बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *