शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाने, शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन पर फैसला आज

Decision on lifting the ban on transfer of teachers, reorganization of education directorates

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों के तबादलों पर लगाई गई रोक को कब से हटाया जाएगा, इसे लेकर बुधवार को फैसला होगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई है। बैठक में शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन और कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल और कॉलेजों को मर्ज करने पर भी मंथन होगा। प्रदेश के स्कूलों के लिए तय किए जाने वाले छुट्टियों के नए शेड्यूल को भी बैठक के दौरान मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में तीन शिक्षा निदेशालय गठित करने की घोषणा की है। बीते दिनों धर्मशाला में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस मामले को लेकर शिक्षा सचिव की ओर से प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

स्कूल स्तर का एक और कॉलेज स्तर का एक शिक्षा निदेशालय बनाने की तैयारी है। तीसरा निदेशालय तकनीकी शिक्षा का होगा। बुधवार को होने वाली बैठक में सभी अधिकारियों से निदेशालयों के पुनर्गठन को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल और कॉलेजों को मर्ज करने या उनका दर्जा कम करने पर भी फैसला लिया जाएगा। बैठक में अटल आदर्श विद्यालय, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। शिक्षकों और विद्यार्थियों के एक्सपोजर विजिट, वर्ल्ड बैंक के प्रोजेक्टों, विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा की जाएगी। एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनाई जा रही नीति, स्कूलों में बागवानी विषय शुरू करने और पदोन्नतियों के मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत भरे जाने वाले 2800 शिक्षकों के पदों को लेकर भी मंथन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *