
हिमाचल प्रदेश में इस बार खाद्य आपूर्ति विभाग किसानों से गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेगा। पिछले वर्ष विभाग ने 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की फसल खरीदी थी। इस बार इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
विभाग ने प्रदेश में रबी की फसल के अप्रैल-जून 2025 सत्र के लिए फसल खरीदने के लिए 11 खरीद केंद्र स्थापित हैं। किसानों को गेहूं की फसल को बेचने के लिए विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा और पुराने किसानों को नवीनीकरण करना होगा। फसल बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है। अभी तक 11 किसान पंजीकरण करवा चुके हैं। कांगड़ा जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस बार चार हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। पिछली बार 12792 क्विंटल गेहूं खरीदी थी।
इस बार विभाग प्रदेश में 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की फसल खरीदेगा। इसके लिए किसानों को पहले से ही विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा –पुरुषोत्तम सिंह, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला।
कहां-कहां स्थापित किए केंद्र
सिरमौर में धौलाकुआं, एपीएमसी पावंटा साहिब, ऊना में एपीएमसी रामपुर, मार्केट यार्ड टकराला, सोलन में बद्दी इंडस्ट्री शेद मलपुर, मार्केट यार्ड नालागढ़, कांगड़ा में फतेहपुर अनाज मंडी, मिलवां, इंदौरा, नगरोटा-बगवां, रियाली, सब्जी मंडी बैजनाथ।