हजारों लोगों ने जय सिया राम के उद्घोष के साथ खींचा भगवान रघुनाथ का रथ, उड़ा गुलाल; जानें


 

Himachal Pradesh Thousands of people pulled the chariot of Lord Raghunath with the slogan of Jai Siya Ram

भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में रविवार को वसंत पंचमी की धूम रही। वसंत पंचमी के मौके पर होली के 40 दिन पहले ही भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में खूब गुलाल उड़ा। भगवान रघुनाथ की ढालपुर में भव्य रथयात्रा निकली। हजारों लोगों ने जय सिया राम के उद्घोष के साथ रथ को खींचा। रथयात्रा में राम-भरत मिलन आकर्षण का केंद्र रहा।

इससे पहले दोपहर 1:24 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर मैदान में पहुंचे। ढालपुर मैदान में पहुंचते ही माहौल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले भगवान रघुनाथ अपने देवालय से ढालपुर के लिए रवाना हुए तो जगह-जगह उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। ढालपुर में सभी परंपराओं का निर्वहन करने के बाद रथयात्रा शुरू हुई। रथयात्रा कुछ दूरी तक चली तो भगवान रघुनाथ का लाव-लश्कर रुका। इसके बाद यहां राम और भरत का मिलन हुआ।

ढालपुर स्थित अस्थायी शिविर में पहुंचने के बाद भगवान रघुनाथ की वाद्ययंत्रों की स्वरलहरियों के बीच पूजा हुई। अस्थायी शिविर में गुलाल लगाने की परंपरा का निर्वहन किया गया। वैरागी समुदाय के लोगों ने होली गीत भी गाए। यह सिलसिला अगले 40 दिनों तक जारी रहेगा। अस्थायी शिविर से 3 बजकर 54 मिनट पर भगवान रघुनाथ देवालय के लिए रवाना हुए। भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि वसंत पंचमी से ही कुल्लू में होली का आगाज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *