एलायंस एयर-स्पाइस जेट ने कम की दिल्ली-धर्मशाला के लिए उड़ानें, जानें क्या है इसके पीछे वजह

Himachal News Alliance Air-Spice Jet reduced flights to Delhi-Dharamshala

पर्यटन के ऑफ सीजन के चलते विमानन कंपनियों ने दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर अपनी उड़ानें कम की हैं। स्पाइस जेट 28 फरवरी तक दिल्ली-धर्मशाला रूट पर एक ही उड़ान चलाएगा। वहीं, एलायंस एयर 30 मार्च तक रविवार के दिन ही उड़ान भरेगा। पर्यटन सीजन में दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर सात से आठ उड़ानों के कारण व्यस्त रहने वाला गगल हवाई अड्डे पर ऑफ सीजन में उड़ानों की संख्या में कमी आई है।

बुकिंग साइटों की मानें तो 30 मार्च तक विमानन कंपनी एलायंस एयर सप्ताह में एक दिन रविवार के दिन ही उड़ान भरेगी, जिसका शेड्यूल भी कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है। वहीं, दूसरी ओर बुकिंग साइट पर विमानन कंपनी स्पाइस जेट की भी 28 फरवरी तक एक ही उड़ान दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर आवागमन करेगी, जबकि विमानन कंपनी इंडिगो की रविवार, बुधवार और शनिवार को एक-एक उड़ान गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जबकि सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को दो-दो उड़ानें गगल एयरपोर्ट पर लैंड होने के साथ-साथ यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।

वहीं पहली मार्च से स्पाइस जेट कंपनी की दो उड़ानें दिल्ली से गगल पहुंचना शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा राजधानी शिमला से भी गगल एयरपोर्ट के लिए एक उड़ान हो रही है। वहीं चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट हो रही है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन सीजन के दौरान गगल एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 10 तक पहुंच जाती है। इस दौरान दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर सात से आठ उड़ानों का शेड्यूल जारी रहता है। इस संदर्भ में गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली से आने वाली कुछ उड़ानें कम हुई हैं। मार्च में बदलने वाले शेड्यूल के साथ ही दोबारा शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *